एसटीइटी रद्द करने के विरोध में एबीवीपी ने मनाया काला दिवस, चलाया #RollBackSTET ट्विटर ट्रेंड

बेगूसराय : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा जी डी कॉलेज में काला दिवस मनाया गया। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि ‘छात्र उठा है अब ललकार, नहीं सहेगा भ्रष्टाचार’ बिना किसी कारण के एसटीईटी की परीक्षा रद्द करना बिहार सरकार का एक शिक्षा विरोधी कदम है ,जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरी दमखम से रोकने का काम करेगी। आज पूरे बिहार में इस काला दिवस को शिक्षा विरोधी कदम के प्रतिकार के रूप में मनाया जा रहा है।

प्रदेश कल्याण छात्रावास प्रमुख मुकेश कुमार ने ‘ विद्यार्थी परेशान और न्याय तंत्र लाचार है, किस मुंह से कहें बिहार में बहार है’ का नारा देते हुए बिहार सरकार को सख्त लहजे में यह कहा कि बिहार सरकार अपने इस तुगलकी निर्णय पर पुनर्विचार करें और छात्रों के शक्ति को कम कर ना आंके। सरकार लॉक डाउन की आड़ में सारे नियम, कानून और नैतिकता को ताक पर रखकर निर्णय ले रही है जो उसे भारी पड़ेगा।

जी डी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने ‘युवा बेरोजगार हैं, कैसे कहें बिहार में बहार है ‘का नारा देते हुए बिहार सरकार पर न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने का डंका पीट कर रोजगार छीन रही है। एबीवीपी बिहार सरकार से यह मांग करती है कि वह अपना तुगलकी फरमान वापस ले अन्यथा अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। काउंसिल मेंबर आजाद कुमार व आदित्य राज ने कहा कि हम सरकार के इस निर्णय की घोर आलोचना करते हैं और युवाओं के अरमानों पर पानी फिरने नहीं देंगे। मौके पर अंशु, राहुल, वीरू ,पिंटू, विवेक ,नितिन ,सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं पूरा दिन STET रद्द करने के विरोध में ट्विटर पर #RollBackSTET का ट्रेंड चलता रहा । नेशनल ट्रेंड में आने के साथ ही कार्यकर्ता नीतीश सरकार पर सवालों का बौछार कर दिया । STET किस कारणों से रद्द हुआ ये नहीं बताने पर आक्रोशित छात्रों ने नीतीश सरकार को इस बार के चुनाव में उखाड़ फेंकने तक कि बात कही है।

वही नावकोठी में भी एसटीइटी परीक्षा रद्द होने पर नाराज एबीवीपी के छात्र ने जम कर किया हंगामा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नावकोठी इकाई के द्वारा काला दिवस मनाया गया। पूर्व एसबीएसएस कॉलेज छात्र संघ महासचिव प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोषाध्यक्ष राजदीपक प्रसाद गुप्ता ने विरोध जताते हुए कहा कि ‘छात्र उठा है अब ललकार, नहीं सहेगा भ्रष्टाचार’ का नारा देते हुए कहा कि बिना किसी कारण के एसटीईटी की परीक्षा रद्द करना बिहार सरकार का एक शिक्षा विरोधी कदम है ,जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरी दमखम से रोकने का काम करेगी। आज पूरे बिहार में इस काला दिवस को शिक्षा विरोधी कदम के प्रतिकार के रूप में मनाया जा रहा है।

जी डी कॉलेज छात्रसंघ काउंसिल मेंबर अभिषेक कुमार ने कहा ‘ विद्यार्थी परेशान और न्याय तंत्र लाचार है, किस मुंह से कहें बिहार में बहार है’ का नारा देते हुए बिहार सरकार को सख्त लहजे में यह कहा कि बिहार सरकार अपने इस तुगलकी निर्णय पर पुनर्विचार करें और छात्रों के शक्ति को कम ना आंके। सरकार लॉक डाउन की आड़ में सारे नियम, कानून और नैतिकता को ताक पर रखकर निर्णय ले रही है।

प्रशासन योजक सुमन झा ने कहा ‘युवा बेरोजगार हैं, कैसे कहें कि बिहार में बहार है ‘का नारा देते हुए बिहार सरकार पर न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने का डंका पीट कर रोजगार छीन रही है। एबीवीपी बिहार सरकार से यह कहा है कि कि वह अपना तुगलकी फरमान वापस ले अन्यथा अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। मौके पर मौजूद धीरज कुमार, सन्नी कुमार, चंदन गुप्ता, कन्हैया कुमार, रामसूजन कुमार, श्रवण कुमार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।