बेगूसराय में अपने ही घर में बने पानी सोख्ता में डुबने से किशोर की गयी जान

छौड़ाही / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत मटिहानी गाँव में अपने ही घर के चापाकल की पानी बहाव के लिये नाला के रास्ते बनाये गये सोख्ता में डुबने से महज एक वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार मटिहानी गाँव निवासी संजय चौरसिया अपने घर के आँगन में पानी के लिये चापाकल लगा रखा है।चापाकल के पानी को बहने के लिये कच्चा नाला बना रखा है,और थोड़ी दुर पर आँगन में पानी सोखने के लिये सोख्ता बनाया हुआ था.

उपर से बाँस का ढ़क्कन बनाकर टीन ठोकर ढ़का हुआ है,तथा थोड़ी सी जगह पानी अंदर प्रवेश करने के लिये छोड़ा हुआ है।घटना के बावत बताया जा रहा है कि किशोर की माता रेखा देवी खाना बना रही थी।इसी बीच महज एक वर्ष का नन्हा सा किशोर प्रिंस कुमार चलते चलते चापाकल पर जा पहुँचा,और किशोर पानी बहने के लिये कच्चा नाला में जा गिरा।धीरे धीरे नाले के सहारे बहकर किशोर सोख्ता में जा गिरा।जब जोर से गिरने की आवाज सुनायी पड़ी तो परिजन किशोर को खोजने लगे।बताया जाता है कि सोख्ता का ढ़क्कन उठाने पर देखा कि किशोर उसमें गिरा पड़ा हुआ है।उसके बाद आनन फानन में तुरंत किशोर को बाहर निकाला गया।जबतक बाहर उस किशोर को निकाला गया तबतक उसकी साँसे थम गयी थी,और वह इस दुनियाँ को छोड़कर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया।

किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,और माता रेखा देवी समेत पुरे परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था।पिता संजय चौरसिया परदेश में रहते हैं।वहीं पुरे गाँव के लोग इस किशोर की ऐसी दर्दनाक मोत से स्तब्ध हैं।पंचायत की मुखिया रिंकु कुमारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार यादव,स्थानीय ग्रामीण प्रियरंजन चौरसिया,हरिशंकर चौरसिया,वीरेश्वर महतो,सामाजिक कार्यकर्ता सीपीआई नेता प्रणव कुमार समेत स्थानीय ग्रामीण सामाजिक राजनीतिक जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट करते हुये मृतक किशोर को सरकारी साहयता प्रदान करने की माँग की है। आवेदन मिलने पर जाँच कराकर सरकारी लाभ दिलाने की होगी कोशिश।मृतक के परिजनों द्वारा घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त होने के बाद जो भी नियामानुकुल सरकारी योजना का लाभ होगा।उसकी जाँच पड़ताल करने के बाद विधिसम्मत निर्णय लिये जायेंगें।