बेगुसराय आने बाले प्रवासियों का रैंडम सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिये भेजा जायेगा-DM

बेगुसराय :लॉक डाउन 3.0 में अन्य राज्यों से प्रवासियों के बिहार लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है, बेगुसराय में बीते दिनों ट्रेन बस ट्रक से धड़ल्ले से लोग जिला वापस आ रहे है, जिससे जिलावासी सहमे हुए हैं, जिला प्रशासन भी एहतिहातन चौकस है, अब 30 से 40 मजदूरों का रैंडम टेस्ट होगा, जिसमें मजदूरों का सैंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच करायी जाएगी।

बता दें कि इसमें विशेष तौर पर वैसे लोगों की प्राथमिकता दी जायेगी, जो 60 साल से अधिक व रेड जोन से आने वाले प्रवासी हैं, बेगुसराय के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ, सीओ व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को इसका निर्देश म दिया गया है। क्वारंटाइन केंद्रों पर योग, खेलकूद करने का आदेश दिया गया है। सभी अंचलाधिकारी को प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया गया है।