खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में मछली मारने के दौरान डूबने से एक मछुआरे की गयी जान

खोदावंदपुर / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के खोदाबन्दपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बूढ़ीगंडक नदी के बिदुलिया घाट पर मछली मारने के दौरान एक युवक की जान चली गयी . मृत युवक की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड एक निवासी स्व रामाशीष सहनी के 32 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष सहनी के रूप में की गयी . घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी तथा इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी.सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना के एएसआई वीरेन्द्र राय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

कैसे हुई घटना- मृतक के परिजनों ने बताया कि रामवृक्ष सहनी मछली मारने के लिए बगल के बूढ़ीगंडक नदी में शनिवार की देर शाम गया था.वह नदी में नाव पर सवार होकर मछली मार रहा था.आशंका है कि जाल फेंकने के क्रम में जाल में उलझ कर वह नदी में जा गिरा.पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गयें. रविवार की अहले सुबह स्थानीय मछुआरों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद उसकी शव को नदी के पानी से बाहर निकाला गया.

मृतक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल रामवृक्ष की मौत से उसके परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है. घर के एक मात्र कमाउ सदस्य की मौत से परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उसकी विधवा मां विमला देवी का रो रोकर बुराहाल है.मृतक की पत्नी पिंकी देवी अपने पति के गम में रोते- रोते पागल सी हो गयी है. उसकी तीन पुत्रियों में क्रमशः आठ वर्षीय गुड़िया कुमारी, छह वर्षीय दीपा कुमारी, चार वर्षीय नंदनी कुमारी के आंखों में आंसू थम नहीं रहें. मृतक की एकलौता पुत्र दस वर्षीय गोलू कुमार अपने पिता के शव के पास खड़ा आंसू बहा रहा है.परिजनों को सांत्वना देने वाले लोगों की आंखें भी नम हैं.

मुखिया ने दिया आर्थिक सहायता मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने मृतक के परिजनों को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी.वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र, समाजसेवी गोपाल महतो, सरोज कुमार, अश्विनी प्रसाद सिंह, चन्द्रदेव सहनी, रामचन्द्र साह सहित अनेक लोगों ने गरीब परिवार से जुड़े रामवृक्ष सहनी को सरकारी सहायता राशि देने की मांग जिला प्रशासन से किया.