बेगूसराय में पटवन कर रहे किसान की लू लगने से हुई मौत…

2 Min Read

बेगूसराय : परिहारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मलकुआ गांव मे एक किसान की लू लगने से मौत का मामला प्रकाश मे आया है।घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि परिहारा थाना अन्तर्गत मलकुआ गांव निवासी स्व जगदेव महतों के 49 वर्षीय पुत्र राम नरेश महतों बीते मंगलवार को लगभग 2 बजे दिन में गांव से सटे ही रही बहियार में अपने भिंडी के खेत मे पटवन कर रहे थे। उसी वक्त हीट बेब की चपेट में आ गए।जिससे उनका दायां हाथ एवं बायां कन्धा झुलस गया।तथा इलाज के दौरान देर रात्रि उनका निधन हो गया।

इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा।मृतक राम नरेश अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए।जिसका लालन-पालन करना परिजनों के सामने चुनौती से कम नही है।घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासावन स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना पर शोक व्यक्त किए एवं परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

अधिकारी के निर्देश के आलोक में घटनास्थल पर परिहारा थाना के अधिकारी मो अकबर एवं लालबाबू राय अपने दल-बल के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।मौके पर परिहारा मुखिया आरती देवी, भाकपा नेता जितेन्द्र जीतू, संजय महतों,सिकंदर यादव,अमरनाथ साहू,भाजपा नेत्री सरोजनी भारती सहित अन्य लोगों ने मृत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों से धैर्य धारण करने की अपील किया।

Share This Article
Exit mobile version