31 मई को खाते में आएंगे 2000 रुपये, अगर आपके स्टेटस में लिखा है Payment Processed

31 मई 2022 को 11वीं किस्त पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में डालने वाले हैं। यह 2000 रुपये की रकम कैसे आएगी इसके लिए आप अपना स्टेटस अभी चेक करें। पीएम किसान के खाते में अगली किस्त 2000 रुपये क्रेडिट होंगे। यह 2000 रुपये की रकम आपके खाते में आएगी या नहीं, इसके लिए अभी आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा। स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे..

पहला स्टेप:

सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं और right साइड पर Farmers Corner पर जाए। पहले नंबर पर ई केवाईसी के लिए है। दूसरे पर ऑनलाइन रिफंड के लिए और तीसरे पर नए किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए। चौथे पर पर आधार और अन्य गलतियों को सुधारने के लिए बॉक्स होगा। पांचवें नंबर का बॉक्स आपका स्टेटस चेक करने के लिए है।

घड़ी बने आइकॉन पर क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे मोदी सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये तीन हिस्सों में भेजती है। जिसमे 2000 हर चार महीनों में मोदी सरकार किसानों के खातों में भेजती है। इस योजना के तहत 12.54 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं।