बेगूसराय में आज आसमानी बिजली की चपेट में आने से कुल 7 लोगों की गयी जान

मंझौल : बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में आसमान से गिरी आफत में एकसाथ खेत में काम कर रहे चार महिला कामगार की मौत हो गयी। इसमें से मां और बेटी भी शामिल है। उक्त सभी चारों मृतक कामगार की पहचान मंझौल पंचायत 4 के स्थित वार्ड संख्या 2 निवासी रंजीत महतो की 30 वर्षीया पत्नी ममता देवी ,दूसरी महिला भूषण महतों की 50 वर्षीया पत्नी वीणा देवी और उनकी 18 वर्षीया पुत्री पार्वती देवी तथा चौथी महिला नंदन महतों की 35 वर्षीया पत्नी फूल परी देवी की मौत ठनका गिरने के कारण मंगलवार को महना बहियार में हो गई।

घटना के बारे में बताया जाता है कि चारों महिला कावर बहियार में गन्ना के खेत में निकौनी कर रही थी। इसी दौरान अचानक घनघोर बारिश होने लगी और वह चारो महिला भागकर एक शीशम पेड़ के नीचे आ गई ।इसी दौरान शीशम पेड़ के ऊपर एक ठनका आकर गिर पड़ा और चारों महिलाओ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मंझौल ओपी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। यह घटना लगभग 12 दिन के आस पास की बताई जा रही है।

बताते चलें कि अबतक बेगूसराय में कोरोना से पांच मौत हुई जबकि ठनका से एक ही दिन में सात मौत हो गयी, चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड में छह मौत जबकि एक नावकोठी प्रखण्ड में हो गयी, सबसे दुखद. अलग अलग दो घटना में दो मां और दो बेटी की मौत मंगलवार को बेगूसराय में तीन जगह ठनका गिरने से कुल सात लोगो की मौत हुई है। नावकोठी में एक युवक , दूसरे घटना चेरिया बरियायपुर में माँ बेटी दो की मौत एक अन्य बेटी गम्भीर , मंझौल में बहियार में काम कर रहे चार महिला कामगार में मां बेटी सहित दो अन्य महिला कामगार की मौत हो गयी।