ट्रैक्टर पर मक्के के ठठेरा में छिपाकर ला रहे थे 654 बोतल शराब जब्त: तस्कर गिरफ्तार

नावकोठी : शराब तस्करों ने पुलिस से बचने का नया तरीका इस्तेमाल किया फिर भी पुलिस से नहीं बच पाए। ट्रैक्टर पर शराब की खेप होने की गुप्त सूचना पर नावकोठी पुलिस ने पहसारा स्थित ईंख कांटा के समीप 654 बोतल शराब लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता पाई है। मौके पर एक शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई।

शराब बरामदगी के सम्बन्ध में नावकोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बतायाकि छतौना से ट्रैक्टर पर मक्के के ठठेरा में छिपाकर शराब ले जाने की जानकारी पर चिन्हित ट्रैक्टर का पीछा किया गया। पहसारा ईंख कांटा के समीप कोल्हापुल में ट्रैक्टर को रोक कर तलाशी ली गई। मक्के के ठठेरे के ढेर में छिपा कर रखी गई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हाल ही में हाई कोर्ट ने शराब के केसों में भारी इजाफा को देखते हुए बिहार सरकार से प्रश्न भी पूछा कि इसके रोकथाम को लेकर आपके पास को कोई फूलप्रूफ प्लान है क्या ? पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद फिलहाल शराब बरामदगी को लेकर हो रहे बेतहाशा इजाफा बिहार सरकार के सर का दर्द साबित हो रहा है