बेगूसराय में 608 स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज

बेगूसराय : जिला में 16 जनवरी से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत सोमवार से दूसरा डोज देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। सोमवार को 58 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने बताया कि सोमवार को 1052 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 608 कर्मियों ने दूसरा डोज लिया है।

जबकि फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी चल रही है। इसमें 350 कर्मियों को पहला डोज दिए जाने का लक्ष्य था, इसमें से 76 कर्मियों ने टीका लिया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को बछवाड़ा पीएचसी में 82 के बदले 80, बलिया पीएचसी में 150 के बदले 95, बरौनी पीएचसी में 126 के बदले 89, बेगूसराय ग्रामीण 153 के बदले 98, बेगूसराय शहरी में 60 के बदले 36, चेरिया बरियारपुर पीएचसी में 150 के बदले 46, साहेबपुर कमाल पीएचसी में 158 के बदले 40 तथा तेघड़ा पीएचसी में 173 के बदले 124 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है।