बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड में 59 % हुआ वोटिंग, महिला वोटरों का उत्साह पुरूष वोटरों पर परा भारी

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड में बुधवार को द्वितीय चरण के तहत मतदान सम्पन्न हुए। इस प्रकार से बेगूसराय के 18 प्रखंडो में दस चरणों मे आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव का आगाज हो गया । भगवानपुर प्रखण्ड में पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं का उत्साह भारी परता दिखाई दिया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तहत द्वितीय चरण में आज भगवानपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

जिला पदाधिकारी ने मतदान में शामिल सभी पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस बलों को बधाई दी तथा भगवानपुर प्रखंड के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने में जिला प्रशासन को सहयोग दिया एवं मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, भगवानपुर प्रखंड में आज हुए पंचायत निर्वाचन के दौरान अपराहन 5 बजे तक कुल 59% मतदान (महिला 64% एवं पुरुष -54%) हुआ। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे तथा प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दंडाधिकारियों/सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों/जोनल पुलिस पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों/सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने लगातार निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निर्वाचन अवधि के दौरान समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा लगातार मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण किया गया तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निष्पादन किया गया।