बेगूसराय के सात सीटों पर 57.13 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा मटिहानी में हुए मतदान

डेस्क : लोकतंत्र का महापर्व बेगूसराय में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया . बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान में जहां सबसे अधिक सीटों पर मतदान हुई वहीं बेगूसराय के सात सीटों पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गए । संपूर्ण बेगूसराय जिले में मतदान प्रतिशत की बात करें तो 57.2 7% कुल मतदान हुए ।

विधानसभा सीट वाइज रिपोर्ट कार्ड देखें तो 141 चेरिया बरियारपुर विधानसभा में 56.62%, 142 बछवारा विधानसभा में 58.6%, 143 तेघड़ा विधानसभा में 54.89% , 144 मटिहानी विधानसभा में 59.46% , 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा में 59.2% , 146 बेगूसराय सदर विधानसभा सीट पर 54.13% और 147 बखरी सुरक्षित सीट पर 57.0 4% मतदान हुए ।

यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया है। इसमें है कि 5:00 बजे तक लोगों के मतदान की रिपोर्ट है। मतदाता निर्वाचन आयोग के द्वारा शाम 6:00 बजे के बाद फाइनल रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा परंतु इस रिपोर्ट में अब थोड़ा बहुत चेंजिंग की संभावना बनती दिख रही है जहां बात करें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है और अब तीसरे चरण की है और आगामी 10 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कौन चुने जाएंगे । यह पता चल सकेगा

कई ईवीएम मशीन में आई खराबी : जिले में जैसे ही सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ। वैसे ही कई स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई ।जिसके कारण घंटों मतदाताओं को प्रतीक्षा करना पड़ा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के कॉलेजिएट स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 265 ए पर लगभग 2 घंटा 55 मिनट तक मशीन खराब रहने के कारण मतदाता लाइन में खड़े रहे । बाद में सभी मशीनों को बदलने के बाद लगभग 10:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। वही 266 बूत पर P, 1 पदाधिकारी एक ग्रामीण बैंक की क्लर्क एलीशा राय को मशीन सील करने के दौरान उसका दाहिना हाथ जल गया। जिसके कारण वह काफी परेशान कुछ देर तक रही।

केंद्र पर सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था पुख्ता थी। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी नहीं थे। जिसके कारण काम करने में P1 पदाधिकारी को कुछ देर तक परेशानी आई। इसके अलावे मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित चिलमिल मकतब स्कूल पर मतदान केंद्र संख्या 59 पर सुबह 7:00 से 7:30 बजे तक ईवीएम मशीन खराब रहा। जिसके कारण मतदाता खड़ा रहे। बाद में मशीन ठीक होने के बाद पुनः मतदान शुरू हुआ। इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली ।लेकिन उस बूथ पर इंजीनियरों ने तुरंत मतदान केंद्र पर पहुंचकर उसे ठीक कर दिया।