मुंगेर दियारा इलाके में हथियार बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर हथियार बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत टीकापुर बहियार इलाके में कुछ लोग हथियार बनाने के काम में जुटे हुए हैं. एसपी द्वारा सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए मुंगेर पुलिस के स्पेशल सेल और मुफस्सिल थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

मुफस्सिल थाना अंतर्गत टीकापुर बहियार इलाके में पुलिस ने दबिश दी तथा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. दो अपराधी हालांकि भाग निकले. फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई के दौरान अशोक यादव, शंभू यादव, चंदन यादव, धनराज यादव और शैलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी खगड़िया जिला के मथार दियारा गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस कार्रवाई के दौरान भाग निकले रवि यादव और मनोज यादव इनके साथ मिलकर हथियार बना रहे थे. रवि यादव और मनोज यादव मास्टरमाइंड हैं और इन्ही दोनों के द्वारा हथियार बनवाया जा रहा था.

दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार सभी अपराधी दियारा इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर हथियार बनाते थे और खगड़िया, बेगूसराय इलाके में हथियारों की बिक्री करते थे.

मुंगेर पुलिस की कार्रवाई के दौरान बरामद सामानों की सूची

लॉन्ग बैरल अर्द्धनिर्मित कट्टा 01      शॉर्ट बैरल अर्द्धनिर्मित कट्टा 01   बेस मशीन 8  
कट्टा बैरल 8   ड्रिल मशीन 1   रेती 8  
आरी फ्रेम 04   कट्टा फ्रेम 4   आठ एमएम खोखा 04  
ट्रिगर 07   हथौड़ी 8   टोपन 01 / टिमर  02    

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरार अपराधी रवि यादव और मनोज यादव की गिरफ्तारी का निर्देश मुफ़स्सिल थाना को दिया गया है. मुफ़स्सिल थाना के छापामारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.