बड़ी खबर : बेगूसराय के इस नामचीन कॉलेज से 470 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

न्यूज डेस्क : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी की कानून व्यवस्था धरातल पर न के बराबर साबित हो रही है।एक तरफ़ प्रशासन शराब तस्कर को पकड़ने में रात दिन एक कर टांक लगाएं बैठे हैं।वहीं पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब की बड़ी खेप भी पहुंचाया जा रहा है।बेगूसराय जिले के बरौनी में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय कालेज में लगभग साठ लाख रुपए की 470 कार्टून अंग्रेजी शराब को जब्त करने में बेगूसराय उत्पाद विभाग को सफलता मिली है।

इस संबंध में एक्साइज इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात बरौनी राजवाड़ा एपीएसएम काॅलेज में 470 कार्टुन (4181लीटर) भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।जानकारों के मुताबिक उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कालेज केम्पस के बंद कमरे में शराब तस्कर बीते रविवार की रात्रि में एक ट्रक में छिपाकर बड़ी मात्रा में शराब पहुंचाया था। जिसके बाद उत्पाद विभाग, स्थानीय पुलिस एवं काॅलेज प्रबंधन की मदद से कार्यवाई की गई।

बिहार में सुशासन की सरकार में शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध है। फिर भी बड़ी खेप में बिहार के बेगूसराय में शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है।गढ़हरा थाना क्षेत्र में शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद विभाग की दुसरी सबसे बड़ी कार्यवाई है।पिछली कार्यवाई मार्च महीने के होलिका दहन के दिन किया गया था।जिसमें 625 कार्टून महंगी शराब के साथ दो गिरफ्तारी भी हुुुई थी।वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि काॅलेज कैम्पस में नाइट गार्ड की मिलीभगत से प्रतिबंधित अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप रखा गया था।

बताया जाता शराब कारोबार में संलिप्त आरोपी मधुरापुर निवासी कारी सिंह,राजवाड़ा निवासी रामकुमार और उसके पुत्र आकाश कुमार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दुर्गेश के नेतृत्व देर रात हुई छापेमारी में शंकर कुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद,मो.खुर्शीद, गढ़हरा थाना तथा फुलवड़ीया थाना पुलिस की टीम सहित होमगार्ड के जवान मौजूद थे।