बेगूसराय में Corona के 450 नए मामले, जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 4363

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में सोमवार को जहाँ रविवार के अपेक्षा एक्टिव केस की संख्या कम हुई, वहीं ठीक होने बाले की संख्या बढ़ी है। फिलहाल जिले में इन दिनों कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। इसका नतीजा है कि लोगों में दहशत बरकरार है। लेकिन अधिकांश जगहों पर लोग अब भी धड़ल्ले से गाइडलाइन का उलंघन करते देखे जा रहे हैं। हर बीते दिन जिले में कोरोना की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो रही है।

अगर अभी भी जिलावासी नहीं सभले तो आने वाले दिनों में कोरोना आक्रमक रूप ले लेगा। जबकि, जिला प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे संक्रमण पर काबू पा सके। मगर, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। इसी बीच सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की वृद्धि जारी है। कल की तुलना में आज संख्या में कम मामले आए हैं। जबकि, आज जिले मे 450 कुल नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि, 258 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिन प्रतिदिन रिकवरी रेट संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दे की जिले में अभी तक कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या होम आइसोलेशन सहित की 4363 तक पहुंच चुका है।

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकतानुसार कन्टेन्मट जोन के निर्धारण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया जिले में अभी तक कुल 463 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है। कंटेंटमेंट जोन से हमेशा दूरी बनाए रखें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। न ही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन, कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में व्यक्तिगत सावधानियां काफी अहम है। यथासंभव अपने घरों में रहे, मास्क का प्रयाग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तथा समय-समय पर सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें एवं अन्य लोगों को भी इसके अनुपालन के लिए प्रेरित करें।