पूर्वांचल एक्सप्रेस से 380 बोतल देसी शराब बरामद

बिहार में शराब बंदी के बाद से सरकार काफी कड़े तरीके से पुलिस अधिकारियों को अगाह कर चुकी है कि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधि नज़र आये या ऐसी कोई सूचना मिली जिसमे शराब के धंधे का ज़िक्र हो तो उसपर तुरंत कार्यवाही करी जाए , ऐसे में सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी करा है जिससे पुलिस अधिकारियों को काफी मदद मिल रही है। पुलिस दिन रात एक कर छापे मारी में जुटी है। ऐसे में बेगुसराय बरौनी जी.आर.पी ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक और गिरोह को पकड़ लिया है।

गुप्त सूचना के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन में 300 एम.एल की 380 देसी शराब की बोतल जब्त कर ली गयी है। शराब का यह काला धंधा करने वाले सिमरिया बिदटोली के शराब कारोबारी दिलीप यादव और तनिष्क निषाद हैं। दोनों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार को यह जानकारी मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस से काफी भारी मात्रा में शराब की तस्करी चल रही है। उन्होंने पहले ही पुलिस को चकिया हॉल्ट के पास तैनात कर दिया , जैसे ही ट्रैन चकिया हॉल्ट पहुंची वैसे ही कारोबारियों ने वैक्यूम द्वारा ट्रैन को रोका और शराब को उतारने लगे। इस ही दौरान पुलिस ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया है।