बेगूसराय में 26 करोड़ 61 लाख की लागत से बनेगी 32 नई सड़कें, निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू, जानिए विस्तार से..

डेस्क : बेगूसराय जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह की अनुशंसा पर जिले के मंझौल डिवीजन के बखरी एवं चेरिया वरियारपुर में 29 महत्वपूर्ण सड़कों को अनुमोदित करते हुए निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि, बेगूसराय की 3 सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग ने अनुमोदन करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए महालेखाकार को भेजा है, जिनसे स्वीकृति मिलते ही निविदा के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी देते हुए स्थानीय प्रतिनिधि सांसद अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि मंझौल डिवीजन के चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, छौड़ाही, गढ़पुरा, नावकोठी एवं बखरी में 29 सड़कें करीब 24 करोड़ 61 लाख 59 हजार की लागत से बनाई जाएगी। मालूम हो की सांसद गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों मोहनपुर से वीरपुर, NH-31 से सदानंदपुर तथा फतेहपुर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़कों के संबंध में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग को शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने को कहा था। SH-55 से मोहनपुर होते हुए वीरपुर तक जाने वाली 4.3 Km लंबी सड़क करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाई जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय उच्च पद से सदानंदपुर तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर सड़क एक करोड़ 62 लाख की लागत से बनाई जाएगी।

जबकि, बेगूसराय एवं तेघड़ा डिवीजन के महत्वपूर्ण सड़कों को शीघ्र ही बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अनुमोदन के पश्चात स्वीकृति मिलेगी। 1 वर्षों में बेगूसराय की कोई भी महत्वपूर्ण सड़क अधूरी या टूटी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ग्रामीण विकास मंत्री बनने से बेगूसराय ही नहीं, बिहार के ग्रामीण सड़कों को केंद्र से करोड़ों की राशि मिल रही है।