बेगूसराय में कोरोना वायरस से एक और की गयी जान, मरने वालों की कुल संख्या हुई 11

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना रोके नहीं रुक रहा है। रोज रोज लगातार बढ़ रहे मामलों से अब जिला के लोग भयभीत होने लगे हैं। वाबजूद इसके कुछेक लोग सरकों पर यम के दूत बनकर बिना मास्क लगाते विचरण करते हुए नजर आ जाएंगे । ऐसे लोगों के कारण नियमों के पालन करने बाले लोग भी डरे रहते हैं।

शुक्रवार को जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के अनुसार कुल 29 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से है जांच से संबंधित है। सभी नए प्रभावितों के संदर्भ में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। डीएम अरविंद वर्मा ने बताया कि गुरुवार को कोरोना प्रभावित एक और व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण जिले में कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले की संख्या अब 11 हो गई है।

तेघड़ा प्रखंड के शोकहरा पंचायत-2 के रहने वाले उक्त व्यक्ति की मृत्यु दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा में इलाज के दौरान गयी थी। वहीं जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1263 पहुंच गया है। जिसमें से अभी 419 एक्टिव केस हैं और 833 पूर्णतः ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी कुल 260 लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा होंम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गयी है।