बेगूसराय में कोरोना संक्रमित 354 मरीजों में से 286 हुए स्वस्थ्य, अब मात्र 64 एक्टिव केस

डेस्क : दो दिनों से अब बेगूसराय में कोरोना की रफ्तार कम होता दिखाई पर रहा है। जिले में सोमवार को जहां एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई वहीं मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। लेकिन जिलेवासी को अब भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 02 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 354 हो गई है। नए प्रभावित व्यक्तियों में से एक खोदाबंदपुर तथा दूसरे व्यक्ति वीरपुर प्रखंड से संबंधित हैं। दोनों नए व्यक्तियों को स्थानीय आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट केंद्र में भर्ती कर ईलाज प्रारंभ करने एवं उनके ट्रैवल हिस्ट्री व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने तथा आवश्यकतानुसार कन्टेनमेंट जोन निर्धारित करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्व से प्रभावित 01 व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुआ है। जिसे आवश्यक चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निदेश दिया गया है।

साथ ही उन्होंने पुनः जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों का अवश्य अनुपालन करें। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की।