बेगूसराय में हुई 28 मिली मीटर वर्षा किसान खेतों की करें गहरी जुताई

न्यूज डेस्क : कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय में स्थापित स्वचालित मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 28 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी है।यह वर्षा सही समय और सही मात्रा में हुयी है।मक्का और आम जैसे कुछ फसलों को छोड़कर यह लगभग सभी फसलों के लिये उपयोगी है।जानकारी देते हुये किसान सलाहकार अनिश कुमार बताते हैं कि इस वर्षा से अगली फसल वर्ष की तैयारी शुरू कर सकते हैं। जिन खेतों में मोथा जैसे खरपतवार की समस्या हो तो उस में गहरी जुताई करें तथा जिस खेतों में जंगल नहीं हो वहां हरी खाद के लिए ढैंचा,सनई अथवा मूंग की बुवाई करे।

किसान सलाहकार ने बताया कि गहरी जुताई के लिये किसान डिस्क प्लाऊ एवं मोल्ड बोर्ड प्लाऊ का उपयोग करें इसके लिये जुताई की गहराई 15 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिये।गहरी जुताई से खरपतवार के बीज नष्ट हो जाते हैं।साथ ही साथ कीट-व्याधियों के अंडे भी नष्ट हो जाते हैं.रोटावेटर द्वारा जुताई अंधाधुंध रासायनिक खाद के प्रयोग से बन रही “हार्ड पैन” भी समाप्त हो जायेगी तथा मिट्टी में हवा एवं जल का संचरण भी सुधर जायेगा।हरी खाद के लिए ढैंचा,सनई एवं मूंंग जिसका भी बीज उपलब्ध हो,उस की बुवाई करें तथा धान की रोपाई के समय उसे मिट्टी में डिस्क हैरो से मिला दे।इसे मिट्टी में नाइट्रोजन की उपलब्धता बढ़ने के साथ-साथ उसका पीएच मान भी सुधर जायेगा तथा मिट्टी में पाये जाने वाले अन्य जीवाणु के स्वास्थ्य में भी सुधर होगा।