सीरो सर्वे की रिपोर्ट आई सामने, 24% आबादी कोरोना से संक्रमित ज्‍यादातर में कोई लक्षण नहीं

डेस्क : कोरोना का प्रकोप चारों ओर काफी तेजी से फैल रहा है दिल्ली में भी कोरोना के मरीजो में काफी तब्दीली देखने को मिल रही है. दिल्ली में हुए सीरो सर्वे के मुताबिक 24% आबादी में कोरोना संक्रमित होने के संकेत मिले हैं सीरो सर्वे में ब्लड सैंपल के जरिए यह देखा जाता है कि वास्तव में लोगों का कौन सा खंड या अंश संक्रमित हो गया है? इससे पता लगाया जाता है कि ऐसे लोग जिनमे करुणा के कोई लक्षण नहीं है क्या उनमें भी कोरोना वायरस ठीक हो चुका है,क्या उनके शरीर में एंटीबॉडी बनी है?

अब तक दिल्ली में तकरीबन 24 फ़ीसदी आबादी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है मतलब उनमें कोरोना एंटीबॉडीज मिली है. ज्यादातर लोगों में लक्षण नहीं मिले. यानि इनके शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो गई है इसका कारण है कि 24% आबादी के कोरोना संपर्क में आने के बावजूद उस स्तर पर ना मौते हुए हैं ना ही समुदायिक संक्रमण हुआ। सर्वे यह बताता है कि लोग कोरोना से सुरक्षित हुए हैं और कोरोना का वैसा फैसला भी नहीं हुआ, जितनी आशंका व्यक्त की जा रही थी।

सीरो सर्वे का क्या है मकसद इसका मकसद यह जानना था कि कितने लोगों का शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हो चुका है कितने लोगों में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनी है या नहीं? इसके लिए सर्वे में एंटीबॉडीज का रैपिड टेस्ट किया गया इस सर्वे के तहत दिल्ली के 11 जिलों में 27 जून से 10 जुलाई तक सर्वे किया गया. 21387 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए. 10 शहरों में यह सर्वे हुआ. मुंबई, अहमदाबाद,पुणे, सूरत, इंदौर, कोलकाता,ठाणे, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा अपने बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली सीरो-प्रवैलेंस अध्ययन में पाया गया गया कि शहर के 23.48% लोग कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरो-प्रवैलेंस अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि औसतन पूरी दिल्ली में आईजीजी एंटीबॉडी की मौजूदगी 23.48% है। अध्ययन यह दिखाता है कि इसका अर्थ है कि वैश्विक महामारी के करीब छह माह के प्रसार के दौरान दिल्ली में केवल 23.48% लोग ही प्रभावित हुए हैं जबकि शहर में घनी आबादी वाले के कई इलाके भी हैं. मंत्रालय ने इसका श्रेय संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन,नियंत्रण एवं निगरानी के उपाय, संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने समेत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों तथा कोविड-19 संदर्भ में नागरिकों के उचित व्यवहार को दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि शारीरिक दूरी, फेस मास्क का इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता, खांसी करने की तमीज और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे कदमों को सख्ती से पालन किया जाए. दिल्ली के सभी 11 जिलों के लिए संरक्षण टीमें गठित की गई थी, चयनित व्यक्तियों से उनकी लिखित सहमति लेने के बाद रक्त के नमूने लिए गए और उनके सिरम में आईजीजी एंटीबॉडी तथा संक्रमण की जांच भी की गई।