राजस्थान से बिहार-झारखंड के लिए निकले 24 मजदूर,UP के औरैया में भीषण हादसे का शिकार

डेस्क : इस घटना में बिहार के मजदूरों की ज्यादा जान गई है आपको बता दें कि यह बिहार के मजदूर राजस्थान से आ रहे थे और बिहार-झारखंड की ओर जा रहे थे परंतु उनके नसीब में उनका घर जाना नहीं लिखा था, जिस वजह से वह मौत की गोद में समा गए। बताया गया है कि इन मजदूरों में सबसे ज्यादा मजदूर बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे। आपको बता दें कि हाल ही में मजदूर लोग इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि उन्हें अपना घर तक का रास्ता खुद ही तय करना पड़ रहा है हालांकि इसके लिए सरकार ने बसें और ट्रेनें चलाई है परंतु मजदूरों को उन पर विश्वास नहीं है और वह खुद ही चलने को मजबूर हैं ऐसे में हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें शनिवार तड़के 3:30 बजे तकरीबन 24 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत होने का कारण बताया जा रहा है एक गंभीर एक्सीडेंट। इस घटना के वक्त काफी ज्यादा अंधेरा था जिस वजह से काम करने में काफी तकलीफ हुई और प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद करके घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया।

डीसीएम का ऐसा कहना है कि ट्रक ड्राइवर नींद में था। साथ ही घटनास्थल पर जो 24 मजदूरों की मौत हो गई है उसमें यह देखा गया है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ है।आपको बता दें यह घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुई है। जिसमें तकरीबन 24 प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए निकले थे इस घटना में 15 लोग घायल हैं घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई भेजा गया है इस पूरे घटना की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने करी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश देकर इस घटना पर गहरा दुख जताया है जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करी है इसमें मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने कानपुर के कमिश्नर और आईजी को भी दिशा निर्देश दिया कि वह घटनास्थल का दौरा करें और जितना जल्दी हो सके रिपोर्ट करें।

हाल ही में आए इन दिनों में मजदूरों की मौत होने की कई घटनाएं सामने आई है जिसमें 2 दिन पहले ही यूपी के मुजफ्फरनगर और मध्य प्रदेश के गुना में ऐसी ही घटनाएं हुई थी। यह घटनाएं काफी दुखद है इसमें जवान मजदूरों से लेकर बूढ़े मजदूरों तक सबके नाम शामिल है।