बेगूसराय में बीते 48 घंटे में 22 संक्रमित मरीजों ने गंवाईं जान, 487 नए संक्रमित मिले

डेस्क : जिले में कोरोना संक्रमण के अब नए आंकड़े डराने लगे हैं। चुकी: मामले की संख्या थोड़े कम जरूर आ रहे हैं। और रिकवरी में भी वृद्धि हो रही है। लेकिन, जिले में मृत्यु दर की संख्या अब बढ़ने लगी हैं। इस समय जिला वासियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि जिलावासी अब भी नहीं संभले तो आगे की स्थिति और भयानक हो सकती है। इसी संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की वृद्धि जारी है। जबकि, आज जिले मे 487 कुल नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही आज कुल 643 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जिले में अभी तक कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या होम आइसोलेशन सहित की 5110 तक पहुंच चुका है। साथ ही सिविल सर्जन द्वारा यह भी सूचित किया गया है। कि विगत 48 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमित 22 व्यक्तियों (बेगूसराय में ईलाजरत दूसरे जिलों के मरीज सहित) की मृत्यु हो गई। इस संबंध में आगे जिलाधिकारी ने बताया कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संस्थागत व्यवस्था के अतिरिक्त निजी अस्पतालों से भी समन्वय स्थापित की गई है। जिलाधिकारी सभी से अपील कर रहे हैं कि कंटेंटमेंट जोन से हमेशा दूरी बनाए रखें। बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। न ही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन, कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में व्यक्तिगत सावधानियां काफी अहम है। यथासंभव अपने घरों में रहे, मास्क का प्रयाग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।

अलग-अलग प्रखंडों के नए आंकड़े: बेगूसराय प्रखंड के 241, बरौनी प्रखंड के 51, तेघड़ा प्रखंड के 30, बखरी प्रखंड के 05, भगवानपुर प्रखंड के 13, मटिहानी प्रखंड के 30, गढ़पुरा प्रखंड के 02, बलिया प्रखंड के 12, बछवाड़ा प्रखंड के 04, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 32, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 13, डंडारी प्रखंड के 03, छौडाही प्रखंड के 07, मंसूरचक प्रखंड के 19, नावकोठी प्रखंड के 07, खोदावंदपुर प्रखंड के 16, वीरपुर प्रखंड के 01 तथा शाम्हो प्रखंड के 01 मामले शामिल हैं।

जिले के अलग-अलग अस्पतालों मे उपलब्ध बेडो की संख्या: जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज हेतु जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड मे पहले की तुलना में कुछ वृद्धि हुई है। इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार बताया जिले में संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों, कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (DCHC) तथा निजी अस्पतालों में संक्रमितों के उपयोग के लिए 855 बेड उपलब्ध है। इसमें से 475 ऑक्सीजन युक्त बेड है। तथा इन केंद्रों में वर्तमान में कुल 316 प्रभावित व्यक्ति भर्ती हैं। जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है।