बेगूसराय : नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बखरी की 2 छात्राओं का हुआ चयन…

2 Min Read

बखरी/बेगूसराय :  बेटियां आज के समय में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।बखरी के दो बेटियों ने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर राज्य स्तरीय टीम में चयनित होकर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में भाग लेगी।जहां महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 28–30 जून तक होने वाले इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों की टीम से मुकाबला होगा।

ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बखरी प्रखंड के चकहमीद पंचायत अंतर्गत खड़गचक निवासी नारायण मुखिया की पुत्री कल्पना कुमारी और गणेश लाल मुखिया के पुत्री मीठे कुमारी के राज्यस्तरीय टीम में चयनित होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को दिया । लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि लगोरी अब एक राष्ट्रीय खेल के रूप में पहचान स्थपित कर चुकी है।

एमैच्योर लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में महाराष्ट्र राज्य लगोरी संघ के द्वारा दो दिवसीय लगोरी चैंपियनशिप में पहली बार जूनियर टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। अपने प्रदर्शन से बिहार निश्चित ही इस चैंपियनशिप में अव्वल आएगी। खिलाड़ियों को लगोरी का प्रशिक्षण देने वाले स्थानीय शिक्षक नीरज कुमार का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की असीम संभावनाएं हैं। बस हमें इन्हें समय-समय पर प्रोत्साहन करने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आज भी बच्चियां में से घरों से बाहर नहीं निकलती है वही तो इन बच्चियों ने नेशनल टीम में जगह बनाकर समूचे गांव का नाम रौशन किया है।

Share This Article
Exit mobile version