जिले में कोरोना से 2 लोगों की गयी जान, 301 नए संक्रमित केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1264

डेस्क : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। जबकि, जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की लेकर बार-बार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। आपको बता दें कि जिले में आज कुल 301 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। तथा होम आइसोलेशन सहित एक्टिव मामले की संख्या 1264 तक पहुंच चुका है।

जबकि, आज कुल 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में जिला अधिकारी अरविंद कुमार बर्मा ने बताया विगत 24 घंटे में जिले के दो और कोरोना प्रभावित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। इनमें से एक बखरी प्रखंड के 55 वर्षीय व्यक्ति हैं। जो स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जबकि , दूसरा व्यक्ति बरौनी प्रखंड से है। उनकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष बताया जा रहा है।

आगे उन्होंने बताया जिले में विभिन्न डीसीएचसी, सीसीसी में फिलहाल कुल 204 ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता है। जिसमें से वर्तमान में 40 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु प्रयुक्त हो रहा है। इस प्रकार 164 ऑक्सीजन बेड वर्तमान में उपलब्ध है। इसी प्रकार निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से विमर्श के दौरान पता चला है। कि जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों के द्वारा भी लगभग 136 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से‌वर्तमान में 36 बेड ऐसे मरीजों के ईलाज में प्रयुक्त हो रहे हैं।