बेगूसराय में कोरोना से 2 और लोगों की गयी जान, मरने वालों की संख्या हुई 13

डेस्क : जिले में कोरोना और बाढ़ का संकट गहराता हुआ नजर आ रहा है। रोज रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और बाढ़ को लेकर व्याप्त दहशत में जीने को जिलेवासी मजबूर हैं। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कुल 58 नए मामले सामने आए हैं ये सभी रिपोर्ट रेपिड एंटीजन किट से है जांच से संबंधित है। सभी नए प्रभावितों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर प्रभावितों के लेवल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किए जा रहे हैं।

सिविल सर्जन से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में जिलाधिकरी ने बताया कि इस बीच जिले के 02 और व्यक्तिों की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हो गई है। इनमें से एक बखरी प्रखंड की 60 वर्षीय महिला है जिनकी मृत्यु सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) जाने के क्रम में बछवाड़ा के नजदीक हुई। दूसरे व्यक्ति की मृत्यु भी डीएमसीएच में ईलाज के दौरान हुई 47 वर्षीय वह व्यक्ति बरौनी प्रखंड के रहने वाले थे। यह भी सूचित किया गया कि पूर्व से प्रभावित कुल 04 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। जिससे अब जिले में कोरोना से मरने बालों की संख्या 13 पर पहुंच गई है।

वही अब तक कोरोना के कुल 1443 मामले की पुस्टि हो चुकी है। अबतक 1064 पूर्णतः ठीक भी हो चुके हैं। अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 366 पर पहुंच गई है जिसमें होंम आइसोलेशन में रह रहे पीजिटिव व्यक्ति की भी गिनती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी जिलावासियों से कोरोना संक्रमण से बचने बाले सभी नियमो के अक्षरशः पालन की अपील की है।