बेगूसराय के 2 बेटियों को 29 अगस्त को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान..

डेस्क : बेगूसराय के दो बेटियों को आगामी 29 अगस्त को राज्य सरकार द्वारा आयोजित “कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा” खेल सम्मान समारोह में मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान दिया जाएगा। जिले के बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि “अपने खेल विधा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बेगूसराय एक बार फिर गौरवान्वित होने जा रहा है।”

बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी रामानुज दास के पुत्री बॉल बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी युक्ता रानी एवं इब्राहिमपुर टोला निवासी राम लखन महतो की पुत्री राष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम कुमारी को सम्मान के लिए चयनित किया गया है। आपको बता दे की युक्ता रानी एवं पूनम कुमारी ने इसी वर्ष दो से छह मार्च तक अल्वा यूनिवर्सिटी कैंपस कर्नाटक में आयोजित 67वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम के लिए कांस्य पदक जीता था। युक्ता रानी एवं पूनम कुमारी को यह खेल सम्मान तीसरी बार मिल रहा है।

खेल सम्मान के लिए चयन पर वरीय उप समाहर्ता-सह-शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक निशांत कुमार, बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मध्य विद्यालय बीहट के प्राचार्य रंजन कुमार, किलकारी बाल केंद्र के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा कुमारी, जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, टेबल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार, बिहार फीस्ट बॉल संघ के उप सचिव अंबुज कुमार सिंह, बॉल बैडमिंटन टीम कोच मोनू कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बधाई देते हुए निरंतर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की कामना किया है।