बेगूसराय में कोरोना के 16 नए मामले मिले, संख्या बढकर पहुंचा जिले में 5936

डेस्क : चुनावी तैयारियों के बीच बेगूसराय में कोरोना का रफ्तार कम होता दिख रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोविड-19 के कुल 16 नए मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन द्वारा यह बताया गया कि कुल 23 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया गया है। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 5936 पर पहुंच गया है। कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित) 189 है। अब तक ठीक हो चुके व्यक्तियों की संख्या 5,622 हो गया है। कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 25 है। मार्च से लेकर अब जिले में जांच किए गए कुल सैंपल की संख्या 1,93,108 है। जबकि इसमे से रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या 1,91, 301 है जिसमे से नेगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या 1,85,365 है। प्रतीक्षित (Awaited) रिपोर्ट की संख्या 1807 है।

जिला पदाधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को कोरोना जांच बढ़ान का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में बेगूसराय जिले के लिए प्रतिदिन कम-से-कम 7000 एंटीजन टेस्ट कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त इ-नेट टेस्ट एवं आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाना है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिनांक 22 सितंबर, 2020 तक प्रतिदिन प्रति प्रखंड कम-से-कम 400 लोगों का टेस्टिंग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वही प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा एवं मेघौल गांव में आयोजित कोरोना शिविर में 323 लोगों का जांच किया गया. जांच के क्रम में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये.संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने दवा देकर क्वारंटाइन में भेज दिया. क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.इसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दी.