बेगूसराय में 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को दिया जन्म

पेट दर्द की शिकायत पर बालिका गृह से हुई थी भर्ती

बेगूसराय: रतनपुर ओपी स्थित बालिका गृह में रह रही एक नाबालिग ने शनिवार को सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जच्चा-बच्चा स्वस्थ है। नाबालिग के द्वारा बच्चा जन्म देने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई जहां महज 13 साल की एक मासूम बच्ची ने एक नवजात को जन्म दिया।

जिले में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जा रहा है कि बालिका गृह में रहने वाली इस किशोरी को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची कुछ महीने पहले बालिका गृह में लायी गई थी ,बालिका गृह की महिला कर्मी ने बताया कि जब बच्ची लायी गई थी । तो कुछ दिन बाद उसके पेट में दर्द हुआ था । उस दौरान जब उसकी जांच कराई गई तो वह 4 महीने की प्रेग्नेंट थी । इसके बारे में और कोई विशेष जानकारी नहीं है ।

अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि शनिवार की सुबह बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया। बालिका गृह की संयोजिका अनुजा कुमारी ने बताया कि 10 जून 2019 को बच्ची बालिका गृह आयी थी। उसे समस्तीपुर पुलिस ने सौंपा था। बताया कि जब वह बालिका गृह आयी तो उसका चेकअप कराया गया। चेकअप के बाद उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी।

अनुजा कुमारी ने बताया कि बच्ची शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है। वह सिर्फ अपना नाम बता पायी। कहां की है कैसे समस्तीपुर पहुंची इसके बारे में कुछ भी नहीं बतायी। बताया कि शुक्रवार को बच्ची के पेट में दर्द हुआ। दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया कि शनिवार की सुबह उसने लड़के को जन्म दिया। बताया कि विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है। रतनपुर ओपीध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। मामले की जांच की जाएगी।