शिविर लगाकर आयुष्मान भारत के तहत 100 लोगों गोल्डेन कार्ड बनाया गया

बखरी नगर पंचायत क्षेत्र के मक्खाचक स्थित मुख्य पार्षद के आवास पर सोमवार को शिविर लगाकर आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया गया। शिविर में कार्यपालक सहायक मो. गालिब नश्तर उपस्थित थे। शिविर में गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बखरी नगर के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा ने बताया कि शिविर के माध्यम से लगभग 100 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।

मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सभी सरकारी हॉस्पिटल में पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क इलाज के लिए सरकार यह सुविधा मुहैया करा रही हैं। इसका हर हाल में लाभ लेने की जरूरत है।