बेगूसराय स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को 100 फीट ऊंचे स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री सह जिले के सांसद गिरिराज सिंह के गरिमामय उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा झंडे को सलामी दी गई । इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज शांति का प्रतीक है ।लेकिन दुर्भाग्य की बात है आज भारत माता को कुछ लोग टुकड़े टुकड़े में करने की बातें कर रहे हैं ।भारत माता को अच्छुन्न बनाए रखने के लिए देश की सभी जनता इसे टुकड़े-टुकड़े करने की बातें करने वालों को हमेशा मुंह तोड़ जवाब देते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि भारत की जनता इसे कभी खंडित नहीं होने देगी।

मंत्री ने कहा पूरे देश में 75 रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगवाया गया है ।यह बेगूसराय जिला भी एक सौभाग्यशाली है ।जिसे रेलवे के द्वारा एक सौ फीट ऊंचे में राष्ट्रीय तिरंगा झंडे को स्टेशन परिसर में लगाया गया है ।जो हमारे पूर्वजों की शान है ।इस तिरंगे झंडे की लंबाई 30 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है ।इस मौके पर सोनपुर रेलवे मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता, एडीआरएम पीके सिंहा ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन ,वरिष्ठ सीनियर डीसीएम राम प्रसाद ,संजय कुमार सिन्हा बेगूसराय स्टेशन के प्रबंधक अशोक कुमार के अलावे कई रेलवे के पुलिस पदाधिकारी व रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे।

मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह अमर,,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,संजय सिंह, कुंदन कुमार, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार , रामबरन सिंह, भाजयुमो के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश,एबीवीपी के प्रदेश नेता अजीत कुमार समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।