रेलवे में 63,000 वैकेंसी पर 1.89 करोड़ लोगों ने किए आवेदन : पीयूष गोयल

नई दिल्ली : रेल मंत्री ने हाल ही में युवाओं की रेल भर्ती पे चर्चा के दौरान कुछ आंकड़े प्रेस के आगे रखे। रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया की 2018 में 63 हजार रेल पदों की भर्ती के लिए 1. 89 करोड़ अभिभावकों ने आवेदन करा जो की अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। इस नोटिफिकेशन को निकले लगभग एक साल से भी ऊपर हो चुका है। आपको बता दें की पिछले वर्ष यानी की 2019 में भी अनेको भर्तियां रेलवे द्वारा निकाली गई परन्तु उनकी परीक्षाओं की तिथि की कोई भी घोषणा अभी तक नहीं करी गई है। पिछले वर्ष यानी 2019 में 1. 03 लाख भर्तियां निकाली गई , इनसे हम यह अंदाजा ज़रूर लगा सकतें हैं की परीक्षाओं में इतने लम्बे विलम्ब होने की वजह से परीक्षा में अभियर्थियों को काफी दिक्कत आ सकती है।

आपको बता दें की करीब 3 करोड़ के आसपास अभियार्थी आरआरबी एनटीपीसी और रेलवे ग्रुप डी के ही हैं अब इतने ज्यादा अभियार्थियों की परीक्षा करवाना रेलवे बोर्ड के लिए मानो एक चुनौती बन गया है। चलिए ज़रा नजर डाल लेते हैं की किस तरह की नौकरियां रेलवे दे रहा है अभियार्थियों को- सीनियर कॉमर्शियल,टाईपिस्ट, एकाउंट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल व टिकट क्लर्क,टाईपिस्ट, सीनियर टाईम कीपर आपको बता दें की करीब 25000 तक पदों पर भर्ती करी जानी है जो अपने आपमें एक कडा चैलेंज है।

पदों की संख्या जिनकी इच्छा रखते है सबसे ज्यादा अभियार्थी।

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 4319
  • एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट 760
  • जूनियर टाइपकीपर 17
  • कॉमर्शियल अप्रेंटिस 259
  • स्टेशन मास्टर 6865
  • सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट 5638
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 2873
  • जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट 3164