बेगूसराय मंसुरचक मे शादी करके बनाया दुल्हन, फिर दहेज के लिए करता रहा परेशान

बेगूसराय: मंसूरचक थाना में मामला दर्ज क्षेत्र के गणपतौल गांव निवासी सीताराम दास की विवाहित पुत्री इंदू उर्फ बबली ने अपने पति, ससुर व एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में थाने में दिए आवेदन के माध्यम से पीडिता ने बताया कि वर्ष 2002 में उसकी शादी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के जहांनपुर निवासी रामबालक दास के पुत्र रंजीत उर्फ रामभजन दास के साथ धूमधाम से हुई थी शादी में मेरे पिता ने ससुराल वालों को उपहार स्वरूप नगद 51 हजार और करीब 50 हजार का फर्नीचर सहित गहने, जेवर और कपड़ा भी दिया

शादी के बाद से मेरे पति,ससुर व नन्दी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दिनेश दास मुझे और दहेज देने के लिए तरह तरह से प्रताड़ित करने लगे।पीड़िता ने बताया कि इसी बीच मैंने एक पुत्री व एक पुत्र को जन्म दिया।इसके बाद मेरे पति मुझे अपने साथ दिल्ली ले गए और अपने बहनोई के डेरा पर रखवाया।वो मुझे गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था। जब मैं पति को बताई तो वो मुझे ही मारने पीटने लगे। तब किसी तरह जान बचाकर अपने भाई के घर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश आ गई और वहीं रहने लगी।पीड़िता ने बताय कि अगस्त 2019 में मैं अपने मायके गणपतौल आ गई।