केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेघड़ा एसडीएम निशांत पर हुए आग बबूला, कहां गलतफहमी में एसडीओ साहब नहीं रहिए।

बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को तेघड़ा प्रखंड के चमथा बाढ ईलाके क्षेत्र का दौरा कर वापस लौटने के दौरान एसडीओ साहब को रास्ते में मिलने के बाद अनकी गाड़ी को रोककर केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा कि एसडीओ साहब क्षेत्र में आप की काफी तारीफ सुन रहे हैं ।ऐसी तारीफ से आप बचिये, क्योंकि जब तक मैं यहां का सांसद हूँ, मैं सांसद की भूमिका में रहूंगा और आप एक पदाधिकारी की भूमिका में रहिए। किसी गलतफहमी में मत रहिए, ये बातें केंद्रीय मंत्री ने तेघड़ा बाढ़ प्पीड़ित चमथा के पंचायत एक दो और तीन तथा विशनपुर व दादूपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वापस लौटने के क्रम
में कही। बाढ़ पीड़ितों ने तेराड़ा के एसडीएम निशांत और तेघड़ा डीसीएलआर अनिल कुमार आर्या की जमकर शिकायत की थी। बाढ़ पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री सह जिले के सांसद को बताया कि कई दिनों से यहां बाढ़ की स्थिति विकराल बनी हुई है ।एसडीओ साहब द्वारा राहत कार्य चलाना कि तो दूर क्षेत्र का जायजा तक लेने नहीं अभी तक पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाढ़ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एसडीओ और डीसीएलआर तेघड़ा साथ में नहीं उपस्थित थे ।इसी को लेकर मंत्री ने एसडीओ को कड़ी फटकार लगाई।

Leave a comment