बेगूसराय बलिया मे युवा व्यवसायिक संघ ने मिडिया के जरिये जनता से सहयोग करने का किया अपील

बेगूसराय बलिया: क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था एवं सड़क जाम की समस्या के निदान के संबंध में युवा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ मुन्ना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए बलिया बाजार के पटेल चौक से महावीर मंदिर चौक तक रोजाना जाम लगना शुरू हो गया है।

दिन के ठीक 2 बजे लगभग सभी स्कूलों की छोटी बड़ी 30 से ज्यादा गाड़ी एक साथ बाजार में आती है और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी ठंड के मौसम में लोग 2 बजे के बाद ही बाजार में मार्केटिंग करने आते है और रोजाना जाम का शिकार होते हैं।

साथ ही उसी वक्त अधिक से अधिक संख्या में हाई स्कूल के बच्चे एवं बच्चियां भी स्कूल से निकलते हैं। कुल मिलाकर दोपहर का वक्त में बलिया बाजार अस्त व्यस्त रहता है। यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है जो पूरे बाजार में सड़क पर लगने वाले जाम से आम लोग परेशान होते हैं।

रोजाना जाम के कारण स्कूल बस में बच्चे भूखे प्यासे तड़पते रहते हैं, एम्बुलेन्स के फंसे रहने के कारण भी मरीज का हाल भी बुरा रहता है, दमकल, तेल और दूध का टैंकर सहित अन्य अति महत्वपूर्ण गाड़ी भी भीड़ में घंटो फंसी रहती है,

साथ ही अधिक भीड़ हो जाने के कारण व्यावसायिक क्षति के साथ साथ भगदड़ होने का भी खतरा बना रहता है। संघ द्वारा सुझाव दिया है की अगर बलिया हाई स्कूल के पास रोजाना दिन के 1 बजे से शाम 6 तक कुछ युवा पुलिसकर्मी को ड्यूटी में लगाया जाय तो थोड़ा राहत जरूर मिलेगा।

Leave a comment