बेगूसराय में बाढ़ का पानी बना काल,नहाने क्रम में डूबने से युवक की गई जान

साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) : जिले में विगत महीनों से डूबकर मरने बालों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिसके बाद जिलावासियों की चिंता बढ़ती जा रही है। बताते चलें कि व्रजपात , कोरोना के बाद डूबकर मरने बालों की संख्या भी उसके सामांतर बढ़ रही है। ताजा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से आ रही है । जहां सनहा पश्चिम पंचायत के काशिनाथपुर टोला निवासी पप्पू पासवान के पुत्र 11 वर्षीय गुड्डू पासवान की मौत मंगलवार को गंगा नदी की बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक गुड्डू दिन दस बजे ही गांव के निकट गंगा नदी की सोती में स्वजनों को बताए बिना स्नान करने गया था।लेकिन वापस नहीं आया।चिंतित परिजन उसकी खोज गांव में ही कर रहे थे।आठ घण्टे के बाद ऊक्त किशोर का शव बाढ़ से उफने जल में फूल कर ऊपर आया।बांध पर खड़े ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने पर उसे बाहर निकाला गया।शव की पहचान होने पर परिजन दौड़े बांध के किनारे पहुंच बिलाप करने लगे।इधर सनहा पश्चिम निवासी पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मौके पर पहुंच स्वजनों को दिलासा दिया।साथ ही इसकी खबर स्थानीय थाने को दी।