बेगूसराय के बलिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए दान की पांच बीघा जमीन, अगले सत्र से पढ़ाई होगी शुरू

न्यूज डेस्क : बेगूसराय वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिले में एक और सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना का मार्ग खुल गए । बताते चलें कि जिले में वर्षों से बलिया अनुमंडल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की मांग का सपना साकार होती दिख रही है। इस संदर्भ में साहेबपुर कमाल स्थित स्व कृष्ण मोहन यादव स्मृति भवन परिसर में बुधवार को पूर्वज स्मृति समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर साहेबपुर कमाल क्षेत्र में स्व कृष्ण मोहन यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज की घोषणा की।

इस संबंध में पूर्वज स्मृति समिति बेगूसराय के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,भाजपा नेता सह जिला महा सचिव संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता आशीष यादव,बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वर्षों से बलिया अनुमंडल क्षेत्र मै डिग्री कॉलेज की मांग उठती रही है।डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति भी मिल गई।बावजूद भूमि के आभाव में डिग्री कॉलेज भवन नहीं बन पाए।इस समस्या का समाधान रघुनाथपुर ग्राम के निकट पांच बीघा भूमि कॉलेज के लिए दान में देने की सहमति प्रदान कर कर दी।जिसके कारण अनुमंडल क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का रास्ता ही प्रशस्त नहीं हुआ अगल सत्र से यहां पठान पाठन भी शुरू हो जाएगी।घोषणा के साथ ही पूर्वज स्मृति समिति के अध्यक्ष,भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष ने तत्काल डिग्री कॉलेज के लिए दी गई भूमि का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के तीन अनुमंडल ऐसे हैं जहां डिग्री कॉलेज नहीं है।इसके लिए पूर्वज स्मृति समिति के सदस्य द्वारा स्थानीय लोगों से मन्त्रणा किया जाना जारी है।जिससे कि वहां की समस्या को भी दूर किया जा सके।इसके लिए पूर्वज स्मृति समिति के अध्यक्ष ने स्व कृष्ण मोहन यादव के स्वजनों को धन्यवाद व साधुवाद दिया।साथ ही उक्त भूमि पर तत्काल भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाने की कवायद भी तेज करने की घोषणा को।मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह,अमरेंद्र ठाकुर, प्रवीण कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।