मुंडन करके घर आने के क्रम में लापता युवक का रेलवे ट्रेक से शव बरामद

साहेबपुरकमाल/बेगुसराय (सुमन सौरब): साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में लगातार इन दिनो शव मिलने की क्रमशः जारी है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह तकरीबन 7 बजे साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम लोग अपने खेतों में काम करने जा रहे थे। जब हमने रेलवे ट्रैक के बीचो बीच शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच करने मे जुट गई। इसी दौरान उन्होंने मृतक के जेब से मोबाइल फोन बरामद किया, जो कि स्विच ऑफ था।बाद में स्विच ऑन करने पर मोबाइल पर फोन आना शुरू हो गया, जिसके बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला के आवास बोर्ड निवासी राजेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई, रोशन दिल्ली में रहता था। वह अपने भाई बहन के साथ अपना मुंडन करवाने के लिए दिल्ली से हाल ही में गांव आया था। मुंडन 27 नवंबर शुक्रवार को हुआ। मुंडन करके घर आने के क्रम में युवक मुंगेर घाट से लापता हो गया, उनके परिजन ने उन्हें बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला, फ़ोन करने पर उसका मोबाइल बार बार स्विच ऑफ बताता रहा था। वही सुबह जब पुलिस के हाथ फोन लगी तो उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी मिल पाई, जिसके बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की गई।

जिसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया, मृतक के पिता राजेश महतो ने बताया किसी ने मेरे बेटे की हत्या करके रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। मृतक रौशन 6 भाई बहन था। जिसमें मृतक सबसे बड़ा था वहीं स्थानीय थाना साहेबपुरकमाल ने तत्काल घटना की सूचना खगड़िया जीआरपी को दिया, वही घटनास्थल पर पहुंच कर खगड़िया जीआरपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। वही इस संबंध में थाना प्रभारी सुदीन राम ने बताया कि चुके शव रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच रखा था। इससे यह ज्ञात होता है कि यह मामला सुसाइड का हैं। या फिर किसी ने हत्या कर फेंक दिया गया हो। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।