बेगूसराय के बलिया में अगलग्गी , करीब दर्जन भर घर जले, आग से झुलसे पशु का चल रहा ईलाज

न्यूज डेस्क : अभी के मौसम में कब कहाँ आग लग जाये किसी को नहीं पता। सतर्कता हटी दुर्घटना घटी बाली हालात है। ताजा मामला बेगूसराय के बलिया प्रखण्ड का है। जहां प्रखण्ड क्षेत्र के भगतपुर गाँव में सोमवार को आगजनी की घटना घट गई। मिली जानकारी के मुताबिक बलिया प्रखंड के भगतपुर पंचायत के मीरअलीपुर दियारा वार्ड नंबर 11 में करीब 10 से 12 घर आग लगने से जल गया है। जिसमे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया है।

घटना की खबर सुनकर स्थानीय ताजपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू कुमार यादव पहुँचें एवं सरकारी लाभ जल्द दिलवाने का आस्वासन दिया। बताया जाता है कि इस अगलग्गी में संजय यादव का जानवर झुलस गया और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया है। घटना की खबर मिलते ही सरकारी पशु चिकित्सक डॉ बैजनाथ राय और पशु चिकित्सक कंपाउंडर दिनेश पासवान पहुँचें और अगलग्गी में घायल जानवरों के इलाज में लगे हैं। इस घटना में बाल बाल तरीके से निजात पाया गया। जहां किसी भी प्रकार के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।