कोरोना फैलने का डर : कंटेन्मेंट जोन लगे बांस बल्ले खोलकर पब्लिक बना रही रास्ता, प्रशासन के छूट रहे पसीने

बलिया (बेगूसराय) : बेगूसरायवासी अभी भी कोरोना को हल्के में रहे हैं। इसका नजारा आपको किसी भी छोटी बड़ी सड़कों पर दिख जायेगा। जिले में कोरोना का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है। जिसके बाद भी लोगों में नियमों के पालन को लेकर जागरूकता नहीं देखी जा रही है। ताजा मामला बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड तीन से आया है।

जहां के लोग अपने को खतरे के खिलाड़ी समझते हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कंटेन्मेंट जोन्स में जिला प्रशासन द्वारा बांस बल्ला लगाकर घेराबंदी की गई थी। परंतु कुछ स्थानीय लोगों द्वारा बांस बल्ला खोल लिया गया है। इस मामले की जांच बुधवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई।

बलिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बीडीओ विकास कुमार, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राय के द्वारा उक्त बैरिकेडिंग स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नोडल पदाधिकारी सह बलिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जफर इकबाल ने बताया कि कई जगह से स्थानीय लोगों के द्वारा चोरी से रास्ता खोलने के लिए बांस बल्ले उखाड़ कर फेंक दिया गया है।

जिसे फिर से लगाने का निर्देश दे दिया गया है। लोगों को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है। विगत पांच दिनों के अंदर स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जन भर से अधिक स्थानों से धीरे-धीरे बैरिकेडिग उखाड़कर रास्ता खोला जा रहा था। जबकि कंटेनमेंट जोन को 28 दिनों के लिए सील किया गया है।