15 वर्षों से लापता युवक के घर पहुंचते ही घर में ईद के जैसी खुशी

बलिया /बेगूसराय(बी के गुलशन) बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया के सेराजा गांव लगभग 15 वर्षों से लापता युवक के सकुशल घर लौटने पर घर वालों में एवं गांव वालों में ईद के जैसी जबरदस्त खुशी की लहर पाई जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेराजा गांव के निवासी गुलशन आलम का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ चुन्नू वर्ष 2007 में ही घर से लगभग 7 वर्ष की उम्र में ही लापता हो गया था।

जिसकी काफी खोजबीन की गई थी। थक हार कर घर परिवार के लोगों ने यह समझा था कि कहीं उसकी किसी घटना या दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। जिसके बाद बेटा के सुरक्षित आने का आस घर वालों का समाप्त हो गया था। लेकिन 21 नवंबर की शाम को अचानक लगभग 15 वर्षों से लापता मोहम्मद जाहिद के घर पहुंचने पर घरवाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। लापता पुत्र के पिता गुलशन आलम का कहना है कि उन्हें कुल 4 बेटा एवं दो बेटी है। लापता पुत्र बड़ा बेटा के बाद दूसरा पुत्र है जो 7 वर्षों की उम्र में ही लापता हो गया था। बरामद मोहम्मद जाहिद ने बताया कि वह भटकता हुआ बेगूसराय से पटना एवं पटना से यूपी के अलीगढ़ पहुंच गया था। जहां लगभग 13 वर्षों से रहकर मजदूरी कर रहा था ।

15 वर्षों के बाद लौटा अपने घर को मोहम्मद जाहिद ने बताया कि वह अपने मां बाप भाई बहन सब को घर पहुंचते ही पहचान गया। एवं मोहल्ला के आसपास के लोगों को भी पहचान गया है। उसके दिमाग में यह बात आई के मेरा घर बेगूसराय जिला के बड़ी बलिया से सेराजा गांव में है। जो अलीगढ़ से सीधे अपने घर शनिवार की संध्या को अचानक से घर पहुंच गया है । लापता युवक के पिता भी गरीब मजदूर परिवार से आते हैं । युवक के घर आने पर उसके माता-पिता को मुबारकबाद देने वालों में बड़ी बलिया के माले नेता नूर आलम, महबूब आलम ,राजद नेता मशकूर आलम, प्रभजन कुमार, मोहम्मद अख्तर, जदयू नेता मोहम्मद असमतुल्लाह बुखारी आदि लोगों ने मुबारकबाद एवं बधाई दिया है।