बेगूसराय बलिया में दवा दुकानदार के कोरोना संक्रमित पाये जाने से मचा हड़कंप

बलिया : जिले के बलिया में एक दवा दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से जिले में हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बलिया बाजार वार्ड 12 में एक दवाई दुकानदार युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य टीम पहुँचकर उक्त युवक को उठाकर बेगूसराय आइसोलेशन वार्ड भेज दिया गया है।

चौकाने बाली बात , दवा दुकानदार का नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री साथ स्वास्थ्य टीम ने बताया कि उक्त युवक का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।वह घर पर ही रहता था, उसे डायबिटीज है लीवर में भी शिकायत है। जिससे वह घर पर ही रह रहा था।संदिग्ध अवस्था में युवक बेगूसराय में कोरोना जांच के लिए सेम्पल 24 जून को दिया। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे विभागीय प्रोटोकॉल के तहत बेगूसराय आईशोलेशन सेंटर ले जाया गया। वही परिवार व दवा दुकान के स्टाफ सहित 12 लोगो को कोरोना जांच के लिए बेगूसराय ले जाया गया। साथ ही उसके साथ रहने वाले कि जानकारी ली जा रही है। विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पॉजिटिव युवक के दो भाई और भाभी इलाज के लिए बनारस गए थे , लेकिन जिस युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वह कहीं नही गया था।