बलिया एसडीओ के बॉडीगार्ड के द्वारा पिटाई का आरोप लगा आक्रोशित दुकानदारों ने किया रोड जाम

बलिया : बेगूसराय में अभी कोरोना का कोहराम थमा नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर पूरा विश्व त्रस्त है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के एहतियात दिए जा रहे हैं। बिहार में छह सितम्बर तक लॉक डाउन है। लेकिन नियम के तहत कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर तय समय सीमा के भीतर दुकाने खोलने की भी छूट दी गयी है।

बावजूद इसके बेगूसराय के बलिया में शनिवार को बलिया नगर पंचायत के स्टेशन रोड पर लोगों भीड़ इकट्ठा हो गया । मामला एसडीओ साहब के बॉडीगार्ड के द्वारा पिटाई से सम्बंधित था । मिली जानकारी के अनुसार एक दुकान में सामान खरीदने आए एक ग्राहक को दुकानदार समझकर ही बलिया अनुमंडल अधिकारी के अंगरक्षक ने बुरी तरह पिटाई कर दिया जिस आक्रोश में स्थानीय दुकानदारों ने बलिया स्टेशन रोड के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।