शहीद पिंटू सिंह के नाम से वाचनालय नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश

शदीद पिंटू सिंह के नाम पर स्वीकृत वाचनालय नही बनाये जाने से ध्यानचक्की गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है,ज्ञात हो कि सांसद राकेश सिन्हा शहीद पिंटू सिंह के नाम पर वाचनालय बनाने की घोषणा किये थे,लेकिन वह घोषणा अभी तक सरजमीं पर दिखाई नही दे रहा।

इस हेतु शहीद के भाई मिथिलेश सिंह भाजपाई नेतागण से संपर्क किये,लेकिन कोई नेता दिलचस्पी नही दिखाई,जमीन रजिस्ट्री का बहाना बना कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, जबकि जमीन रजिस्ट्री करने लिये शहीद परिवार स्वयं अपना भूमि देने को तैयार है।

इस हेतु आज शहीद पिंटू सिंह के आवास पर ग्रामीणों ने विष्णुदेव साहू की अध्यक्षता में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जहां पिंटू सिंह के शहादत पर घर तक छोटे-बड़े नेताओं,विधायक, मंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री सहित स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आकर शहीद परिवार से मिलकर दुःख-दर्द बांटने का आश्वाशन दिए,उसके बाद भी यह उदासीनता नेताओं की घोषणा हवाहवाई साबित हो रही है।

बैठक में अशोक शर्मा, शम्भू शर्मा, हंसराज महतो, नंदकिशोर महतों, संतोष साहू, वकील साह, सुरेश शर्मा, रामनाथ सहनी, राजेश गोस्वामी, महादेव रजक, विंदेश्वरी महतों, उमेश गोश्वामी, रंजीत महतो ने मांग करते हुए कहा कि अविलम्ब वाचनालय का निर्माण करवाया जाय अन्यथा हमलोग आंदोलन करने के लिये विवश होंगें।