कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पैड बैंक का शुभारंभ

बेगूसराय बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पैड बैंक उद्धाटन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएसपी ओम प्रकाश,बीडीओ अमित पांडे व चिकित्सा पदाधिकारी डा.एमपी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी ओम प्रकाश ने इस तरह के कार्यक्रम चलाने के लिए बीसीएम सुमन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक होते समाज में आज भी महावारी से तमाम भ्रातिया जुड़ी है.

महिलाएं अब भी मासिक धर्म के दौरान कपड़े का प्रयोग करती है.किसी को जानकारी नही तो कहीं सेनेटरी पैड न खरीद पाने की आर्थिक मजबूरी है।वही चिकित्सा पदाधिकारी डा.एम पी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महावारी से तमाम भाटिया जरिए कई महिलाएं अभी मासिक धर्म के दौरान लोक लाज जैसे इस मजबूरी का परिणाम संक्रमण के रूप में झेलना पड़ता है. लड़कियों और महिलाओं की इसी पीड़ा को कम करने के लिए पहल संस्था के द्वारा पेंड बैंक का शुरुआत किया गया है.

वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि शारीरिक बदलाव के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानती है.वैसी लड़कियों के लिए विद्यालय में पैड उपलब्ध कराने के साथ कार्यशाला का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा नैपकिन के प्रयोग के साथ ही उनके डिस्पोजल के संबंध में जागरूकता करने की आवश्यकता है.

कार्यक्रम के आयोजक बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में इसकी शुरुआत की गई है.आने वाले समय में क्षेत्र के विभिन्न स्कुलों में भी पहुचांने का काम किया जायेगा.वही नैपकिन पैड बैंक में मौजुद है,साथ ही हर महीने 800 नैपकिन यहा उपलब्ध करायी जाएगी.इस मौके पर जीविका के प्रबंधक शोभा साह ,बीपीएम महेश चौधरी,राजेश कुमार,आशीष कुमार,मोहित अग्रवाल,बीईओ दिनेश प्रसाद दिनकर बीआरपी राजू कुमार ,वार्डन कंचन कुमारी, डा.मनीष सहित आदि मौजूद थे.