कोविड-19 को लेकर काम रहे युवाओं को किया गया सम्मानित

नावकोठी : कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर देश को सुरक्षित रखने में जिन युवाओं ने योगदान दिया उन्हें आरपीएस चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें बेगूसराय के दो युवा का भी नाम सामने आया है जिसमें एन. एस. यू. आई. के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश मौर्य (छपकी) तथा इंटक उपाध्यक्ष रतन कुमार (चिलमिल) को सम्मानित किया गया आरपीएस चैरिटेबल के संस्थापक प्रीतम शाही द्वारा कहा गया है कि देश को सुरक्षित रखने में जिन युवाओं ने सोशल डिस्टेंनसिग का पालन करते हुए अहम योगदान दिया वह काबिले तारीफ है युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर गरीब तथा जरूरतमंदों का मदद किया।

जिसके कारण आरपीएस ट्रस्ट युवाओं को सम्मानित करने में गौरवान्वित महसूस कर रहा है युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि युवा ही हमारे देश का आन बान शान है और वह अपने देश को सुरक्षित रखें और खुद भी सुरक्षित रहें, वही युवा भी सम्मान पाकर बहुत ही उत्साहित नजर आए, एन. एस. यू. आइ. प्रदेश सचिव ने कहा कि हमलोग जी-जान लगा कर काम कर रहे हैं और इस तरह का सम्मान पाकर हमारा हौसला और बढ़ता है हम और भी ज्यादा मन लगाकर काम करते हैं, जनकारी मिलते ही बेगूसराय विधायक अमिता भूषण, एन. एस. आई. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने बधाई भी दी।