नलजल योजना के पाइप से पानी का रिसाव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

नावकोठी (बेगूसराय): बिहार सरकार के द्वारा हर घर जल पहुचाने के लिए , नलजल योजना लाया गया लेकिन यह योजना सिर्फ जर्जर योजना ही साबित होकर रह गया । यह योजना कही भी सफल दिखायी नही दे रहा है । वही नावकोठी थाना चौक पर एक सप्ताह से नल-जल योजना से पानी का रिसाव हो रहा है । बताते चले कि यह नावकोठी मार्केट जाने का मुख्य मार्ग है।

जिसके कारण राहगीरों को सड़क पर पानी और कीचड़ होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोजाना कई गावो के लोगो का इस रास्ते से आना-जाना होता है । पानी रिसाव होने के कुछ दूरी पर ही ब्लॉक एवं एचडी विभाग का कार्यालय है। लेकिन किसी भी पदाधिकारी का नजर इस ओर आकृष्ट नही हुई है । वही वार्ड नंबर 12 में भी कई जगहों पर पानी का रिसाव भी हो रहा है। वार्ड सदस्य मोहम्मद सलमान ने बताया कि कई बार इसकी सूचना मोबाइल के द्वारा विभाग को दी गयी । लेकिन विभाग के द्वारा पानी के रिसाव को लेकर कोई भी कदम नही उठाया गया। उन्होंने कहा कि अगर विभाग की इसी तरह लापरवाही रही तो आम आदमी को काफी परेशानी का सामना पड़ेगा ।