बेगूसराय में पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, आवाजाही बाधित

नावकोठी (बेगूसराय) : जिले में अपराधिक घटना आजकल कभी बढ़ गया है । जिसमे चोरी,छिनतई, डकैती व गोलाबारी की घटना काफी बढ़ गया है । वही थाना क्षेत्र के नावकोठी में 14 तारीख को बदमाशों ने गोली मारकर धर्मवीर भारती को जख्मी कर दिया । धर्मवीर भारती गणेश पोदार के पुत्र हैं । इस घटना के विरोध में ग्रामीण व व्यवसायियों के द्वारा पहसारा बगरस पथ को नावकोठी मध्यविद्यालय के पास लगभग 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन से सड़क जाम रहा जिससे आवागमन घंटों तक बाधित रहा।

इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । पप्रदर्शनकारियो ने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस निरीक्षक व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद धरना को समाप्त किया गया। इस धरना में करने वाले में पृथ्वी राज सिंह, शंभू सिंह, दिलिप सिंह , घनश्याम सिंह , गणेश राहुल कुमार, अमर कुमार, संतोष जायसवाल, संजय चौधरी, आदर्श कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण और व्यवसायी मौजूद थे। मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर भोलाराम, सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन ठाकुर व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।