ई भवन में किसान चौपाल का आयोजन किसान को खेती करने के अलग अलग तरीके बताए गये

नावकोठी (बेगूसराय): क्षेत्र में किसान चौपाल का आयोजन किया गया ,यह आयोजन ब्लॉक परिसर के ई किसान भवन में किया गया ।इस आयोजन का मुख्य मकसद किसान को कृषि के बारे अलग अलग तरीकों के बारे में बताना था ,जिससे कि किसान फैसल की पैदावार सहित फसल में कीड़े से बचने की भी जानकारी दी । हम बताते चले कि कृषि समन्यवक ने कम कीमत पर अच्छी फसल की उपज के बारे में बिस्तृत जानकारी दी ।

वही गेंहू,मकई सहित अन्य उपजाऊ फसलों के प्रत्यक्षण पर पूर्ण जानकारी भी दी । फसलों के कम लागत से अच्छी अच्छी उपज करने के लिए जीरो टिलेज से खेती करने पर जोर दिया ।फसलों को कीटों से बचाव और ड्रीप विधि से सिचाई करने से लागत कम और आमदनी ज्यादा होगी। खासकर के मक्का को फॉल आर्मी कीट से बचाव पर जानकारी दी गयी।सहायक तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार ने खेती को बढ़ावा देने के लिए केला, आम, पपीता, लीची,और सब्जि की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया।इस खेती को करने के लिए सरकार के द्वारा देय सहायता पर बिस्तृत जानकारी दी।

फसल की अच्छी उपजा के लिए मिट्टी जॉच पर भी बल दिया और कहा इससे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी मिल जाती है और जिस पोषक तत्व की कमी पाई जाती है उसकी पूर्ति करके अच्छी फसल उपज की जा सकती है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी प्रमेश्वर पासवान ने बताया कि जैविक खाद और वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग करने से फसलों की पोसक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है।उन्होंने नई कृषि नीति 2020 के वारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी किसानों को दी ।