गरीबी उन्मूलन हेतु एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण

नावकोठी बेगूसराय संवाददाता : प्रखंड कार्यालय स्थित भीसी कक्ष में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीपीआरओ निधि प्रिया ने की।इस दौरान सतत विकास लक्ष्य (एसडीजीएस) के थीम 1 थीम 2 एवं थीम 7 पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

इस दौरान प्रशिक्षण में गांव गरीबी उन्मूलन योजना के साथ अभिसरण विषय पर जिला से आए प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ने विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान नावकोठी के ग्राम प्रधान राष्ट्रपति कुमार विड्डू,महेश्वारा के मुखिया दिनेश यादव, डफरपुर के मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम,पहसारा पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ उर्फ बुडुल सिंह, हसनपुर बागर के मुखिया विजय पासवान,समसा के उप मुखिया नूतन देवी, रजाकपुर के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान, लेखापाल दीप्ति पूर्णिमा, तकनीकी सहायक पंकज कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक अमित कुमार, पंचायत सचिव राम सुंदर सिंह,राम विनय सिंह, सुरेंद्र कुमार,विद्या पासवान आदि मौजूद थे।