हमारा शौचालय हमारा सम्मान में उत्कृष्ट योगदान के लिए नावकोठी पंचायत को मिला प्रथम व द्वितीय पुरस्कार

1 Min Read

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत मुखिया को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पेज 2 के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नावकोठी पंचायत के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू को शीर्ष तीन स्थानों में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया।विदित हो कि नावकोठी पंचायत के लिए वर्ष 2024 बेमिसाल रहा है।इस वर्ष नावकोठी पंचायत ने दर्जनों पुरस्कार हासिल किया है।इस अवसर पर बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय,सीओ सूरज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉ रामनरेश शर्मा, भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष ललन गुप्ता, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार,लोजपा के जिला जिला संगठन सचिव चंदन कुमार,एबी भीपी शिवम कुमार, डॉ अरविंद कुमार,जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा,तरूण कुमार सिंह, मनोज पाठक,बागीश पाठक,देवेंद्र दास,नीतिश जयसवाल,अरुण मालाकार,मृत्युंजय कुमार सिंह आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version